ITI THIRD ROUND ALLOTMENT RESULT (ITI ADMISSION 2021) | Last Date of Reporting in ITI for Admission is 13.10.2021 | Uttar Pradesh ITI Result 2021

ITI THIRD ROUND ALLOTMENT RESULT (ITI ADMISSION 2021) | Last Date of Reporting in ITI for Admission is 13.10.2021 | Uttar Pradesh ITI Result 2021

 

UP ITI THIRD ROUND ALLOTMENT RESULT
(ADMISSION 2021)

Last Date of Reporting in ITI for Admission is 13.10.2021.

उत्तर प्रदेश आईटीआई में तृतीय काउंसिलिंग लिस्ट SCVT द्वारा जारी कर दी गयी है।

अधिक जानकारी के लिए Official वेबसाइट पर देख सकते है।

कॉलेज का अलॉटमेंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। जिसमें Registration number और Date of Birth डालनी होगी और Allotted College देख सकते है। प्रथम चरण में चयन जिस संस्थान में हुआ हो उस संस्थान में उपस्थित हो कर अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। 

(ads1)

 











 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 में द्वितीय सूची के उच्चीकरण का परिणाम। 

यहाँ क्लिक करें

 

आवेदन पत्र को प्रिंट करने हेतु 

यहाँ क्लिक करें

 

(ads2)


आवश्यक-सूचना

राजकीय संस्थानों में प्रवेश सत्र 2021 का प्रवेश कार्य (तृतीय चरण) दिनांक 08.10.2021 से 13.10.2021 तक होगी। समस्त प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे प्रवेश के समय प्रस्तुत किये जाने वाले निम्नलिखित अभिलेख जैसे अंकपत्र इत्यादि को सत्यता आधारित प्रस्तुत करेंगे अन्यथा जाँच किये जाने पर फर्जी अथवा असत्य पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए प्रवेश से वंचित कर दिया जायेगा।

  1. समस्त अभिलेखों के मूलप्रति एवं प्रमाणित छाया प्रति (अंकपत्र, सनद, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, टी.सी. एवं आधार कार्ड)
  2. समस्त जूनियर हाईस्कूल (कक्षा-8) के अभ्यर्थी अपना अंकपत्र एवं टी.सी. को (शंका की दशा में) जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सत्यापित कराकर ही प्रवेश हेतु प्रस्तुत करेंगे।
  3. वरीयता कोटे (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, राज्य स्तरीय खिलाडी, दिव्यांगता, सैनिक आश्रित इत्यादि) से लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को वरीयता कोटे का मूल प्रमाण पत्र तथा प्रमाणित छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा।
  4. काशनमनी रू. 300.00 एवं प्रशिक्षण शुल्क रू. 40.00 प्रतिमाह की दर से (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को छोडकर) छः माह का अर्थात् रू. 240.00 जमा करना होगा।
  5. घोषणा पत्र निर्धारित प्रारूप पर।
  6. चयनित पत्र एवं प्रवेश हेतु किये गये आनलाईन आवेदन फार्म की प्रति। आवेदन को प्रिंट करें-  CLICK HERE
  7. तीन पासपोर्ट साइज फोटो।


यदि  में आपका चयन किसी संस्थान/व्यवसाय हेतु नहीं हुआ है। कृपया निराश ना हों तथा आगे के चरणों के परिणाम की प्रतीक्षा करें। 

👉सभी राजकीय संस्थानों में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है कृपया इसका प्रयोग करे

तकनीकी हेल्पलाइन :
0522-4150500, +91-7897992063

अन्य किसी जानकारी हेतु :
0522-4047658, +91-9628372929 (Whatsapp)



Join Our group for Latest Updates

Facebook Group- Facebook

WhatsApp Group- WhatsApp

Telegram Channel- Telegram

YouTube Channel- YouTube

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.