SCVT-UP ITI Result ऑफिशियल वेबसाइट http://www.scvtup.in/hi पर जारी कर दिया जाता है. उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SCVT UP ITI Annual Result: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश आईटीआई रिजल्ट (SCVT ITI Result) जारी किया जाता है. उम्मीदवारों के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.scvtup.in/hi पर जारी किए जाते हैं.
SCVT ITI Result- इन स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1: एससीवीटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.scvtup.in/hi पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए अंक पत्र का निर्गमन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: SCVT पाठ्यक्रम हेतु के सेक्जाशन में Click Here to Proceed पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पंजीकृत प्रशिक्षु “Roll Number”, “Password” तथा “Captcha” भरकर “Login” बटन पर क्लिक करें तथा वह प्रशिक्षु जो पंजीकृत नहीं हैं वह नवीन पंजीकरण हेतु “For New Registration” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यदि परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका होगा तो Dashboard के पेज पर अंकपत्र उपलब्ध हो जाएगा। प्रशिक्षु "View Marksheet" पर क्लिक कर अपने अंकपत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
स्टेप 6: पासवर्ड बदलने के लिए ऊपर दाहिनी ओर दिये गए User Icon पर क्लिक कर Change Password बटन पर क्लिक करें। अपने मौजूदा पासवर्ड को भरने के उपरांत अपना नया पासवर्ड भरें और उसे सुनिश्चित करने के लिए “Confirm New Password” में दोबारा भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें। यदि आप सभी फील्ड्स दोबारा भरना चाहते हों तो “Reset” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: प्रक्रिया पूरी हो जाने पर “Logout” बटन पर क्लिक करें।
Join Group for Latest Update- Telegram