'ITI admission 2022':-
प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो ITI में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई के दूसरे हफ्ते यानी कि 07 जुलाई से 31 जुलाई 2022 के बीच ऑनलाइन फॉर्म भराने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।
अधिकारियों के अनुसार आवेदन शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है।
SC/ST अभ्यर्थियों को Rs. 150/- और सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को Rs. 250/- आवेदन शुल्क देना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया में करीब 304 सरकारी संस्थानों की लगभग 1.20 लाख और 2900 निजी संस्थानों की करीब 2.60 लाख सीटों के लिए आवेदन होगा। बाकी शासन से जारी नीति के अनुसार दाखिले होंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु:-
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए दो दिन का मौका (Correction option is given in application form this year) मिलेगा। यानी कोई अभ्यर्थी जिस दिन आवेदन करेगा, उसके अगले दो दिन में वह आवेदन में ब्यौरे को सुधार सकेगा। यह सुविधा पहली बार शुरू की जा रही है। पिछले वर्षों में नाम, जन्मतिथि के ब्योरे गलत भरने की बड़ी संख्या ने शिकायतें मिलती रही है।
ITI admission 2022 starts | Correction option available Application form 2022. |