URISE registration starts for ITI and Polytechnic students- 2020 in UTTAR PRADESH
व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े सभी छात्र URISE पोर्टल पर निम्नानुसार पंजीकरण कर इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा अपना भविष्य उज्जवल बनायें |
प्रशिक्षार्थियों के पंजीकरण हेतु लिंक : https://urise.up.gov.in/student/register अथवा https://urise.up.gov.in/पर जा कर Register में Student चयन करें।
- 1. Select Organization में ITI (Industrial Training Institute) चयन करें
- 2. Enter Enrollment Number में पंजीकरण संख्या (अपने संस्थान से प्राप्त कर) एवं जन्म तिथि की प्रविष्टि कर Register पर क्लिक करें।
- 3. वर्तमान ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर उसी मोबाईल नम्बर पर अपना OTP प्राप्त कर वेरीफाई करें |
- 4. प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त स्क्रीन पर लागइन आई० डी०एवं पासवर्ड प्रदर्शित हो जाएगा तथा मोबाईल पर SMS के माध्यम से आपको प्रेषित हो जाएगा |
- 5. उपरोक्त आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर इसका लाभ उठायें।
अधिक जानकारी हेतु अपने संस्थान से संपर्क करें अथवा किसी भी नजदीकी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क करें। https://urise.up.gov.in/
URISE PORTAL के लाभ-
- PORTAL पर आप अपनी उपस्थिति देख सकते हैं |
- अनुभवी प्रशिक्षकों के Prerecorded Video Lectures पढ़/सुन सकते हैं |
- DigiLocker की सुविधा उपलब्ध है जिसमें आप अपने शैक्षणिक रिकार्ड रख सकते हैं, इसके माध्यम से मैनुवल डाक्यूमेंट के बिना भी आप अपना Interview/counselling करा सकते हैं